• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खाड़ी देश से गैंग चलाने वाले वासेपुर के गैंगस्टर ने धनबाद के दो होटलों पर कराई बमबारी

Gangster of Wasseypur who runs gang from Gulf country bombed two hotels in Dhanbad - Dhanbad News in Hindi

धनबाद। खाड़ी के देश में रहकर धनबाद में गैंग ऑपरेट करने वाले वासेपुर के प्रिंस खान के इशारे पर दो होटलों में बमबारी की गई है। गनीमत यह रही कि बमबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रिंस खान ने इनमें से एक होटल तोपचांची स्थित शान-ए-पंजाब के मालिक से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।
प्रिंस खान गिरोह के शूटर मेजर ने दोनों हमलों की जिम्मेवारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लेटर जारी किया है। इसमें उसने रंगदारी देने की बात कही है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। शान-ए-पंजाब होटल में बम फेंकने से जो ब्लास्ट हुआ उससे किचन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। घटना के समय शान-ए-पंजाब होटल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कुछ देर बाद चलकरी के माही होटल में भी अपराधियों ने बम फेंका और फरार हो गये। हालांकि चलकरी होटल में जो बम फेंका गया वह ब्लास्ट नहीं हुआ। मामले की जानकारी मिलने के बाद तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

बता दें कि प्रिंस खान का गैंग आए रोज गोलीबारी और बमबारी की घटनाएं अंजाम दे रहा है। वह कारोबारियों, ठेकेदारों, अफसरों और राजनीतिज्ञों से लेकर पुलिस तक को धमकाता है। तालिबानी अंदाज में धमकी भरे वीडियो जारी करता है। उसके गुर्गों ने पिछले दो सालों में गोलीबारी, हत्या और रंगदारी वसूली की दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है। बीते 3 मई को उसके गुर्गों ने वासेपुर के पुराने गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल खान और उसके साथी गोलू पर गोलियां बरसाई थीं। इसमें गोलू मारा गया था, जबकि इकबाल खान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

सीआईडी की जांच में पिछले दिनों यह बात सामने आई थी कि वासेपुर का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान विदेश भाग गया है। उसने खाड़ी के किसी देश में पनाह ले रखी है और वहीं से धनबाद में अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gangster of Wasseypur who runs gang from Gulf country bombed two hotels in Dhanbad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gang of wasseypur, dhanbad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dhanbad news, dhanbad news in hindi, real time dhanbad city news, real time news, dhanbad news khas khabar, dhanbad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved