एसटीएफ, एटीएस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, भारत-बांग्लादेश सीमा तक फैला नेटवर्क उजागर
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोकारो/झारखंड। झारखंड के सादाडीह बाजार स्थित कलाली रोड पर संचालित अवैध हथियार फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है। कोलकाता एसटीएफ, रांची एटीएस, बारमो थाना और गांधीनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते सोमवार देर शाम छापेमारी कर इस फैक्ट्री से हथियार बनाने के उपकरण, अर्धनिर्मित बंदूकें तथा बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की।
मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध फैक्ट्री एक मैरिज पैलेस के पीछे बने रिहायशी इलाके में लंबे समय से संचालित हो रही थी। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से एक नामी अंग्रेजी शराब ब्रांड के नाम पर बनाई जा रही अवैध शराब भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस फैक्ट्री से बने हथियार पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर तस्करी किए जा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार कोलकाता एसटीएफ को काफी समय से इस ठिकाने की गुप्त सूचना मिल रही थी। हाल ही में धनबाद के महुदरा में भी एसटीएफ ने ऐसी ही एक फैक्ट्री को ध्वस्त किया था। वहां से मिले सुराग के आधार पर सादाडीह में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का जाल अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अवैध हथियारों की आपूर्ति असामाजिक तत्वों तक पहुंचाई जाती थी।
कार्रवाई के दौरान मौके से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। हथियारों के साथ जब्त अवैध शराब की जांच भी आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope