श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रात के समय में आसमान के साफ रहने से सोमवार को ठंडी हवाओं के चलने का लगातार सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने भी यहां 31 जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने की बात कही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है, "आने वाले दिनों में रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है क्योंकि रात के समय में आसमान के साफ रहने से मौसम शुष्क बना हुआ है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कड़ाके की ठंड के बीच यहां के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात इस वक्त बाधित है। चिकित्सकों ने सुबह और शाम के वक्त लोगों से सावधानीपूर्वक बाहर निकलने की सलाह दी है क्योंकि इस भीषण ठंड में सड़कों पर बर्फ की सतहें बिछी हुई हैं, जिससे फिसल कर हड्डियों में फ्रैक्च र होने की संभावना है।
यहां 'चिलाई कलां' 31 जनवरी को खत्म होगी। यह हाड़ कंपाने वाली ठंड की एक स्थिति है, जिसकी अवधि 40 दिनों तक की होती है। यहां के स्थानीय लोग इसे इसी नाम से पुकारते हैं।
श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 11.9 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 11.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है।
लद्दाख के लेह शहर में रात के वक्त का न्यूनतम तापमान शून्य से 12.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में शून्य से 18 डिग्री नीचे और द्रास में शून्य से 28.7 डिग्री नीचे बना हुआ है।
इनके अलावा, जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 6, कटरा में 6.3, बटोत में 1.1, बन्निहाल में 0.6 और भदेरवाह में 2.5 डिग्री सेल्सियस है।
--आईएएनएस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहबाद एचसी के फैसले पर रोक
केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए खोले 20 कंट्रोल रूम
Daily Horoscope