श्रीनगर। सेना द्वारा एक शख्स को जीप के आगे बांधकर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी तूफान खडा हो गया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिस व्यक्ति को सेना की जीप के आगे बांधकर घुमाया गया, उसकी पहचान हो गई है। इस व्यक्ति का नाम फारुख अहमद डार है। फारुख बडगाम का रहने वाला है। 26 साल के फारुख ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह पत्थरबाज नहीं है। फारुख का कहना है कि उसने तो जिंदगी में कभी भी पत्थर नहीं फेंके।
फारुख का कहना है कि वह तो शॉल पर कढाई का काम करता है और थोडी बहुत कारपेंट्री करता है। फारुख अपनी मां के साथ रहता है। फारुख की मां को अस्थमा है। इस घटना के बाद से फारुख काफी डरा और परेशान है। फारुख ने इस मामले में शिकायत करने से भी मना कर दिया है। फारुख का कहना है कि वे गरीब लोग हैं, क्या शिकायत करेंगे।
फारुख की मां का कहना है कि हमें किसी जांच की जरूरत नहीं है, हम गरीब लोग हैं, मैं इसको खोना नहीं चाहती, मेरे बुढापे का यह अकेला सहारा है। फारुख का कहना है कि वह 9 अप्रैल को श्रीनगर जा रहा था। श्रीनगर में उसके किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी।
असम में भाजपा ने बीपीएफ को छोड़ा, यूपीपीएल से मिलकर चुनाव लड़ेगी
किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार : जावडेकर
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope