नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड में मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड हंदवाडा में हुई। सुरक्षाबलों को हंदवाडा के मागम क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना पर सुरक्षाबलों ने उस इलाके को घेर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके को घेरने के बाद जैसे ही सुरक्षाबल उस ठिकाने पर पहुुंचे, जहां आतंकी छिपे थे तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड जवाब दिया। इस मुठभेड में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। अब सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तर कश्मीर के मागम इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope