श्रीनगर । बीते चार दिनों से जारी भारी
बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर की डल झील में एक डूबते हाउसबोट से गुरुवार को
7 पर्यटकों को बचाया गया। हाउसबोट के मालिक ने इन पर्यटकों की जान बचायी।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण 'कोलाहोई' नाम की एक
हाउसबोट डूबने लगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट में कहा गया है कि डूबते हाउसबोट को
देख मालिक मोहम्मद यूसुफ और उसके परिवार वालों ने अपनी जान की परवाह किए
बिना तुरंत सात पर्यटकों को जल्दी से बाहर निकाला।
युसूफ ने मीडिया
को बताया कि उन्होंने अपने परिवार की तुलना में पर्यटकों की सुरक्षा का
पहले रखा औैर उन्हें डूबती हाउसबोट से निकाला।
डल और निगीन झीलों
में हाउसबोट मालिक और झेलम के आसपास के लोग सरकार से उनकी संपत्तियों की
मरम्मत के लिए सहायता की मांग कर रहे हैं।
--आईएएनएस
अमरनाथ यात्रा - पहले 4 दिनों में 40,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए 'दर्शन'
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, ट्रकों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की की संख्या बढ़कर 42 हुई, 20 लापता
Daily Horoscope