श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के खनमोह में गुरुवार को आतंकियों ने बीजेपी नेता अनवर खान पर हमला कर दिया। हालांकि, इस आतंकी हमले में अनवर खान बाल-बाल बच गए। सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों के हमले को नाकाम कर दिया और आतंकी मौके से भाग छूटे। इस हमले में अनवर की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है। आतंकी हमले की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आतंकियों की तलाश में सेना, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिलहाल, आतंकवादियों की तलाश जारी है। अनवर खान पर यह हमला श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके खनमोह के बलहमा में हुआ। अधिकारी सूत्रों के मुताबिक जब अनवर खान अपने दो निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इतना ही नहीं, आतंकियों ने खान की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से उनकी सर्विस राइफल्स को छीनने का प्रयास किया। हालांकि, गाड्र्स ने आतंकवादियों को फायरिंग का करारा जवाब दिया। इस आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, आतंकवादियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताई सुप्रीम कोर्ट में 'लंबित मामले बढ़ने' की सच्चाई
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope