श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने करीब 8
घंटे तक चले एक ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया है। मंगलवार सुबह से जारी इस ऑपरेशन में अब तक दो
आतंकियों को मार गिराया गया है और सेना की कार्रवाई अब भी जारी है। आतंकियों से मुठभेड़ की यह घटना बारामुला के सोपोर इलाके में स्थित
टुज्जर गांव में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मारे गए
दो आतंकियों में से एक की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि मारा गया एक
आतंकी अबु माज है। जो उत्तरी कश्मीर से लश्कर कमांडर था। मंगलवार को सेना
को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके
को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध
फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सेना ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना शुरू
कर दिया।
एएनआई की खबर के मुताबिक, सेना ने पूरे सुरक्षा बलों ने इलाके को
चारों ओर से घेर लिया। वहीं सोमवार को तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों को
बड़ी कामयाबी मिली थी। जहां सुरक्षाबलों ने बीते शनिवार से चल रही मुठभेड़
में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान
शहीद हो गया है।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope