श्रीनगर। कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलगाववादी नेताओं के बाद अब पत्थरबाजों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने वाले 100 से ज्यादा पत्थरबाजों की लिस्ट तैयार की है। एनआईए ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए आतंकी वित्तपोषण की जांच के सिलसिले में दो पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के एक अधिकारी ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम निवासी जावेद अहमद बट और पुलवामा के कामरान यूसुफ के तौर पर की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आतंकवाद रोधी एजेंसी ने 17 अगस्त को कश्मीर के एक प्रमुख व्यापारी जहूर अहमद वटाली को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने पाकिस्तान व वहां स्थित आतंकवादी समूहों के जरिए आतंकवादी वित्तपोषण को लेकर सात अलगाववादी नेताओं को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कयूम से सोमवार को कहा कि वह मंगलवार को मामले में उसके समक्ष आरोपी के तौर पर नहीं एक गवाह के तौर पेश हों। घाटी के वकीलों ने एजेंसी द्वारा कयूम को बुलाए जाने के खिलाफ मंगलवार को अदालतों का बहिष्कार किया।
पत्थरबाजों की लिस्ट तैयार
एनआईए ने करीब 100 से ज्यादा पत्थरबाजों की लिस्ट बनाई है, जिसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। ये वो पत्थरबाज हैं, जो अलग-अलग जगहों पर पत्थरबाजी करते हुए पाए गए हैं। इन पत्थरबाजों ने मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के ऑपरेशन को प्रभावित किया है और उनके खिलाफ पत्थरबाजी की है। जिन पत्थरबाजों की लिस्ट तैयार की गई है, उनमें 100 गैंग नेता हैं।
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक पर 122 करोड़ के गबन का आरोप, कार्यवाहक सीईओ ने दी शिकायत
दिल्ली में AAP की हार का असर : नतीजों के 7 दिन बाद 3 पार्षद BJP में शामिल
लगातार तीसरे सप्ताह भारत के 'विदेशी मुद्रा भंडार' में उछाल, बढ़कर हुआ 638 बिलियन डॉलर
Daily Horoscope