• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सेना के जवानों की पिटाई से7 पुलिसवाले जख्मी, उमर ने कहा-तुरंत हो कार्रवाई

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक चेक पोस्ट में घुसकर सेना के जवानों ने सात पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई कर दी। सेना की जवानों की पिटाई के कारण सात पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। इस झड़प के दौरान पुलिस चौकी में रखे रिकॉर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, पुलिस ने सेना के जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब आर्मी जवानों को ले जा रही प्राइवेट गाडिय़ों को सोनामार्ग चेक पोस्ट पर रुकने का सिग्नल दिया गया। लेकिन गाडिय़ां नहीं रुकीं और गांदरबल की ओर जाने लगीं।

एक अधिकारी ने बताया कि सेना के जवान अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर से सादे कपडों में निजी वाहन में लौट रहे थे। तभी सोनमर्ग जांच चौकी पर पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकना चाहा, लेकिन वाहन नहीं रुका और गांदेरबल की ओर आगे बढऩे लगा। वाहन के नहीं रकने पर सोनमर्ग पुलिस ने गुंड चांजचौकी पर तैनात पुलिसकर्मी को पूरे मामले की जानकारी दी और वाहन को आगे रोकने के लिए कहा। जैसे ही यह वाहन गुंड पहुंचा जांच चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ने वाहन को रोका और वाहन को आगे नहीं बढऩे दिया, क्योंकि यात्रा वाहनों के निकलने का वक्त निकल चुका था। पुलिस ने सेना के जवानों को बताया कि उन्हें किसी भी यात्रा वाहन को आगे नहीं बढऩे देने के सख्त निर्देश हैं, क्योंकि आगे बढऩे पर खतरा हो सकता है। इसके बाद जवानों ने 24 राष्ट्रीय रायफल्स की यूनिट से अपने सहयोगियों को बुला लिया जो कि वहां पहुंच गए और उन्होंने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की।

सेना के जवान पुलिस थाने में घुस आए और जमकर तोडफ़ोड़ की। इस झड़प के दौरान थाने में रखे दस्तावेज भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में एक एएसआई सहित 7 पुलिसवाले घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। दूसरी ओर, आनन-फानन में सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Seven policemen injured by Army personnel in Kashmir, Omar Abdullah demands action
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: army, amarnath yatra duty, seven policemen injured, ganderbal district, kashmir, former jammu and kashmir chief minister, omar abdullah, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, srinagar news, srinagar news in hindi, real time srinagar city news, real time news, srinagar news khas khabar, srinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved