• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा, अमित शाह को सीधी चुनौती दी, कहा : लाल चौक पर यात्रा निकालें, देखिए खबर सहित तस्वीरें...

श्रीनगर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को श्रीनगर के लाल चौक पर यात्रा निकालने की सीधी चुनौती दी है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रविवार को अपने अंतिम पड़ाव श्रीनगर में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया।

राहुल ने श्रीनगर में प्रेसवार्ता कर कहा, "कश्मीर में हालात ठीक नहीं हैं। टारगेट किलिंग हो रही है, बम ब्लास्ट हो रहे हैं। हालात इतने ही अच्छे हैं तो बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह को एक यात्रा जम्मू से श्रीनगर के लाल चौक तक करनी चाहिए। जिस नए कश्मीर की बात हो रही है, मुझे कोई ऐसे नहीं मिला जो जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात को लेकर खुश हो।"

राहुल ने कहा, "मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और सबसे सुखद अनुभव रहा। मेरे पास शब्द नहीं है यात्रा को अनुभव को समझाने के लिए कि ये यात्रा कैसी रही।

यात्रा में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए। किसानों और मजदूरों की आवाज सुनने को मिली। यह यात्रा नफरत और हिंसा के माहौल के खिलाफ थी। यात्रा को बहुत प्यार भरा समर्थन मिला। भारत की जनता की ताकत देखने को मिली। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए। किसान, मजदूर युवा, छोटे व्यपारी सभी परेशान है, उनका दर्द सुना। यह यात्रा में मेरे जीवन का सबसे गहरा अनुभव मिला है। यात्रा सफल होने पर सबका धन्यवाद। सुरक्षाबलों का भी बहुत बहुत धन्यवाद।"

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा भी उठाया और इसे 'सबसे बड़ा मुद्दा' करार दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि गैर-स्थानीय लोग जम्मू और कश्मीर चला रहे हैं और इस क्षेत्र में व्यवसायों को हड़प रहे हैं। बाकी राज्यों की विधानसभा अस्तित्व में है, तो यहां के लोगों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए। यही लद्दाख के लोग भी चाहते हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahul Gandhi hoisted the tricolor, challenged Amit Shah directly, said: Take out the yatra at Lal Chowk, see the pictures along with the news...
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: srinagar, sunday, rahul gandhi, hoisted the flag at lalchowk, priyanka gandhi, deepender hooda, present, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, srinagar news, srinagar news in hindi, real time srinagar city news, real time news, srinagar news khas khabar, srinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved