बता दें, शनिवार को टोंक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी लड़ाई
कश्मीर के लिए है, कश्मीर के खिलाफ नही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों
कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो इस देश में नहीं होना चाहिए था। कश्मीर
का बच्चा-बच्चा आतंकवाद से पीडि़त है।
जो आतंकवाद को खत्म करने के लिए
हमारे साथ आने के लिए तैयार है, हमें उनको साथ रखना है। नेशनल कॉन्फ्रेंस
के नेता उमर अब्दुल्ला ने पीएम का धन्यवाद देने के साथ-साथ यह भी कहा कि
पुलवामा हमले को हफ्ते भर से भी ज्यादा का समय बीत गया हैऔर एक सप्ताह से
भी अधिक समय से कश्मीरी जनाक्रोश का सामना रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी साहब ने इस संबंध में अपनी बात कही, जिसके बाद यह उम्मीद है
कि शायद अब कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें उन पर हमले बंद कर
देंगी।
14 फरवरी को पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला...
गौरतलब
है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
के काफिले पर आतंकी हमला 14 फरवरी को हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए।
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली
है। इस हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में सीआरपीएफ
ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए उनकी मदद का भरोसा दिया है।
ओडिशा ट्रेन हादसा - ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम मोदी, स्थिति का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास के ठेके के लिए 43 करोड़ की बोली लगी
ओडिशा ट्रेन हादसा: कांग्रेस ने कहा - सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, तत्काल राहत एवं बचाव जरूरी
Daily Horoscope