श्रीनगर। पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से पीछे नहीं हट रहा है। आज भी पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के पद और गोपनीयता की शपथ लेने के दिन ही सीमा पार से बड़ी मात्रा में घुसपैठ का प्रयास किया गया। लेकिन भारतीय सेना की सजगता से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने शनिवार रात तंगधार में नियंत्रण रेखा पर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी घुसपैठ का प्रयास किया जा रहा था। पाकिस्तान में सरकार बदल गई लेकिन उनके इरादों में कोई बदलाव आता नजर नहीं आ रहा है। भारतीय सेना एलओसी पर पाकिस्तान की करतूत का लगातार जवाब दे रही है। इससे पहले भी 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास से सेना के जवानों ने हथियार और गोला बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया था। यह जखीरा सेना ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान प्राप्त किया था।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope