जम्मू । अमरनाथ यात्रा के लिए शनिवार को भगवती नगर आधार शिविर से 6,113 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इस साल अब तक 11,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की। इसकी जानकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया, "गुरुवार को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 11,000 से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए हैं, जबकि 23,214 अन्य लोग घाटी की ओर बढ़ चुके हैं।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शनिवार का जत्था दो अनुरक्षित काफिले में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर बढ़ा।
अधिकारियों ने कहा, "इनमें से 1,940 बालटाल जा रहे हैं जबकि 4,173 पहलगाम जा रहे हैं।"
इस साल गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा तीन साल के अंतराल के बाद हुई है।
2019 में यात्रा धारा 370 को निरस्त करने से पहले कम कर दी गई थी, जबकि 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दिया गया था।
तीर्थयात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा को होगा।
--आईएएनएस
नांदेड़ में मोदी का कांग्रेस पर वार: 'शाही परिवार का ATM बन जाते हैं कांग्रेस शासित राज्य
हम बिल्कुल सुरक्षित हैं, कोई खतरा नहीं है, ‘एक रहेंगे सेफ रहेंगे’ बयान पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
व्यक्ति वस्त्रों से नहीं, वचन से योगी होता है : अखिलेश यादव
Daily Horoscope