जम्मू। जम्मू और कश्मीर में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यहां अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को किसी तरह से कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सुबह 4.40 बजे आई इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई है। इसका केंद्र उत्तर में 33.0 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 75.86 डिग्री देशांतर पर रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारियों ने आगे कहा, "भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भालेस्सा के पास स्थित है।"
भूकंपीय ²ष्टि से अगर कहें तो कश्मीर अत्यधिक भूकंप प्रवण क्षेत्र में स्थित है, जहां बीते दिनों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
8 अक्टूबर, 2005 को यहां आए भूकंप से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ही तरफ रहने वाले 80,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी। (आईएएनएस)
पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 65.30% मतदान
राष्ट्र में आपातकाल जैसी स्थिती, केंद्र कि क्या योजना है : सुप्रीम कोर्ट
कोरोना संकट : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- हम वायरस को हराएंगे, फिर से गले मिलेंगे
Daily Horoscope