श्रीनगर। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की हत्या के लिए आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जिम्मेदार है। उत्तर कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक नीतीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि तीन से चार लश्कर आतंकवादियों ने बंदीपोरा में हाजिन इलाके के पारे मोहल्ले में मोहम्मद रमजान पारे के घर पर हमला किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, आतंकियों ने पहले चाकू से बीएसएफ जवान पर हमला किया और बाद में अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें जवान की मौत हो गई और उनके पिता, दो भाई और चाची घायल हो गईं। पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा, शुरुआती जांच से हमें पता चला है कि लश्कर आतंकवादी मुहम्मद भाई और उसके सहयोगियों ने बुधवार को नौ बजे के आसपास रात में हमला किया। पारे (31) कुछ साल पहले बीएसएफ में शामिल हुए थे। वह 73वें बटालियन में तैनात थे और पिछले 20 दिनों से छुट्टी पर थे।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope