श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना की 53 आरआर और 181 बटालियन और सीआरपीएफ के साथ तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने कहा, तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।
उसकी पहचान मेमंदर शोपियां निवासी जहांगीर अहमद नाइकू के रूप में हुई है और वह इस महीने के पहले सप्ताह में संगठन में शामिल हुआ था।
उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन और 16 पिस्टल राउंड बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope