नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने दिए बयान से पलट गए हैं। इसके बाद जम्मू-कश्मीर की सियासत गरमा गई है। आपको बताते जाए कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दो दिन पहले एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा कि दिल्ली सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनवाना चाहती थी अगर मैं ऐसा करता तो ये बेईमानी होती।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने बयान से पलटते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा कि दिल्ली की तरफ से मेरे ऊपर कोई दबाव या दखल नहीं था, उन्होंने कहा कि दिल्ली से न तो कोई दबाव था और न ही किसी प्रकार का दखल था।
मलिक ने बताया कि अगर केंद्र का मुझ पर दबाव होता तो मुझे सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाना पड़ता। मुझे तो इशारा तक नहीं दिया गया। केंद्र को इस मामले में मैं 100 में से 110 नंबर देना चाहूंगा।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope