शोपियां/श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां से 24 घंटे से लापता 4 पुलिसकर्मियों में से 3 की आतंकियों ने निर्मम हत्या कर दी गई है। आतंकवादियों ने 4 लोगों को अगवा किया था। एक शख्स पुलिस कर्मी के भाई को आतंकियों ने छोड़ दिया। ज्ञात हो कि हाल ही में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर धमकी भरा विडियो जारी किया गया था। जिसमें पुलिस, सैन्य सेवा के कर्मचारी-अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिन पुलिस कर्मियों की हत्या की गई है वे विशेष पुलिस अधिकारी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव होने से पहले आतंकी इन्हें टालने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। चारों पुलिसकर्मियों की किडनैपिंग तब हुई है जब हिज्बुल के आतंकी रियाज़ नाइकू ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी थी। आतंकी नाइकू विडियो क्लिप में कह रहा था कि सभी पुलिसकर्मियों को चार दिन में अपनी नौकरी छोड़नी होगी। नहीं तो जान देनी होगी। नाइकू का कहना था कि नए कश्मीरी लड़के पुलिस ज्वाइन ना करें।
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope