श्रीनगर। श्रीनगर के अस्पताल से फरार हुए लश्कर का वांटेड आतंकी नवीद जट शनिवार को शोपियां के एक आतंकी के जनाजे में नजर आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोपियां के मलिकगुंड गांव में आतंकी वकार अहमद शेख के अंतिम संस्कार में आतंकी नवीद जट ने उसे बंदूक से सलामी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शेख को आज शोपियां में सेना से हुई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था। नवीद जट के साथ हिज्बुल के आतंकी जीनत उल इस्लाम भी नजर आया हैं। आपको बताते जाए कि फरवरी 2018 में श्रीनगर के एक अस्पताल से लश्कर का आतंकी नवीद जट पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था।
फरार होने से पहले उसने श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल से दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। इसके बाद नवीद जट पर कई आतंकी घटनाओं में शामिल होना पाया गया है। गत दिनों वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बाद भी जट ही आरोपी था। इसके बाद से ही सेना और पुलिस उसकी तलाश में लगे हुए हैं।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope