• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

J&K: BSF परीक्षा टॉपर को आतंकियों की धमकी, सरकार को लिखी चिट्ठी

श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों ने जम्मू के रहने वाले बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट को धमकी दी है। बीएसएफ एग्जाम में टॉपर रहे नबील अहमद वानी ने सरकार को चिट्ठी लिख बताया है कि आतंकी उसे धमकी दे रहे हैं। साथ ही चिट्ठी में नबील ने लिखा है कि उसकी बहन को भी धमकाया जा रहा है। नबील ने अपनी बहन के लिए हॉस्टल का इंतजाम करने की मांग की है। नबील अहमद वानी ने बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट के लिए हुए ऑल इंडिया एग्जाम में टॉप किया था। नबील फिलहाल बीएसएफ ट्रेनिंग एकेडमी टनकपुर (ग्वालियर) में हैं। नबील ने मंत्री मेनका गांधी को एक चिट्ठी लिख कहा है कि उसकी बहन चंडीगढ से सिविल इंजीनियरिंग कर रही है। वह हॉस्टल में रह रही है, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उसे कहीं और जाने को कह रहा है। नबील को डर है कि कश्मीरी होने की वजह से उसे कहीं भी जगह नहीं मिलेगी। इस वजह से नबील ने उसकी बहन के लिए एक हॉस्टल का इंतजाम करने की मांग की है। साथ ही नबील का कहना है कि उन्होनें अपने अधिकारियों से बात की है कि जब वे छुट्टी पर जाएं तो हथियार ले जाने की इजाजत मिले। खासतौर से आतंकवाद से प्रभावित इलाकों में और ट्रैवल प्लान भी सुरक्षित होना चाहिए। लेफ्टिनेंट उमर फयाज की आतंकियों ने कर दी थी हत्या:
ज्ञातव्य है कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लेफ्टिनेंट उमर फयाज की आतंकियों ने उस समय अपहरण कर हत्या कर दी थी, जब वह एक शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी में घर आए थे। उमर फैयाज को आर्मी में जाने पर आतंकी उन्हें धमकी दे रहे थे।

उमर के मर्डर के बाद नबील को परिवार की फिक्र:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JK youth who topped BSF exam alleges militant threatening him and his Sister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jk youth, bsf exam topper, militant threat to bsf jawan, maneka gandhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, srinagar news, srinagar news in hindi, real time srinagar city news, real time news, srinagar news khas khabar, srinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved