श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी की, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई। कुपवाड़ा के एसएसपी श्रीराम अंबारकर ने आईएएनएस को बताया, "कुपवाड़ा में दो और हंदवाड़ा में एक नागरिक की मौत हो गई।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के समीप कुपवाड़ा जिले के नागरिक क्षेत्र में मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें एक महिला, एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी सेना ने यहां रविवार सुबह संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।
रपटों में बताया गया है कि दोनों तरफ से गोलीबारी समाप्त हो गई है और जिले के अधिकारी इन क्षेत्रों के समीप रह रहे लोगों को वहां से निकाल रहे हैं।
--आईएएनएस
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
उदयपुर हत्याकांड : आरोपी मोहम्मद गौस का है पाकिस्तान से संबंध, 10 दिन पहले बनाई थी कन्हैया की हत्या की साजिश
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में देशमुख और मलिक को वोट देने की इजाजत देने की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Daily Horoscope