श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को आतंकियों की घुसपैठ की नापाक कोशिश को नाकाम करते उन्हें वापस खदेड़ दिया। इस दौरान एक घुसपैठिया जवानों की फायरिंग में मारा गया। जवानों को उसके पास से एक हथियार भी बरामद भी हुआ है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर
घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए बीते 96 घंटों के दौरान 13
आतंकवादियों को मार गिराया गया।
जवानों पर फायरिंग...
इससे पहले, राज्य के अनंतनाग में शनिवार तडक़े सुरक्षाबल के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों के दो वाहन श्रीनगर-जम्मू हाईवे से गुजर रहे थे, तभी अनंतनाग के काजीगुंड के पास आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह नागरिक हाइवे पर कार चलाकर जा रहा था। हमले में उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन इस आतंकी हमले में सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope