• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमरनाथ गुफा और आसपास के क्षेत्र की डिजिटल कंटूर मैपिंग कराना चाहती है जम्मू-कश्मीर सरकार

J&K government wants to do digital contour mapping of Amarnath cave and surrounding area - Srinagar News in Hindi

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने भारत के महासर्वेक्षक से भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं के कारण मानव जीवन के नुकसान को रोकने के लिए अमरनाथ गुफा और उसके आसपास के क्षेत्रों की डिजिटल कंटूर मैपिंग (समोच्च मानचित्रण) करने को कहा है। बता दें कि इसके तहत नक्शों की रूपरेखा तैयार करने के लिए विभिन्न प्रकार के डेटा स्रोतों को संकलित किया जाता है।

राजभवन में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "मैंने भारत के महासर्वेक्षक से अमरनाथ गुफा मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों के डिजिटल कंटूर मैपिंग का संचालन करने का अनुरोध किया है।"

उन्होंने कहा, "सर्वेक्षण 8 जुलाई को हुई प्राकृतिक आपदाओं जैसे मामले में मानव जीवन के नुकसान को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की सिफारिश करेगा।"

एलजी ने कहा, "ऐसा माना जाता है कि सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा वहां बनाए गए बांध (तटबंध) के अभाव में, हाल ही में बादल फटने से हताहतों की संख्या अधिक होती, लेकिन अधिक सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है।"

उन्होंने कहा कि आठ जुलाई को आई बाढ़ में 15 यात्रियों की जान चली गई और 55 घायल हो गए। घायलों में दो को छोड़कर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा, "दोनों का एसकेआईएमएस में इलाज चल रहा है और उनकी हालत भी स्थिर है।" उन्होंने कहा कि मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कोई भी तीर्थयात्री लापता नहीं है।

सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक यात्री का बीमा किया गया है और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की नकद सहायता प्रदान करेगा।

इस मांग के बारे में कि तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए, सिन्हा ने कहा कि दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक समिति ने दोनों मार्गों - बालटाल और पहलगाम से तीर्थयात्रियों की संख्या 7,500 तय की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-J&K government wants to do digital contour mapping of Amarnath cave and surrounding area
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amarnath cave, surrounding areas, digital contour mapping, government of jandk, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, srinagar news, srinagar news in hindi, real time srinagar city news, real time news, srinagar news khas khabar, srinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved