जम्मू | जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय
राजमार्ग को सड़क की बुरी स्थिति की वजह से शुक्रवार को एकतरफा यातायात के
लिए खोला गया।
जम्मू प्रशासन ने कहा कि शुक्रवार को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले
वाहनों को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। इस राजमार्ग को तीन दिन तक बंद रखने
के बाद गुरुवार को ही एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यातायात
विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर
एकतरफा यातायात को मंजूरी दी जाएगी। वाहनों को श्रीनगर से जम्मू जाने की
अनुमति होगी लेकिन विपरीत दिशा की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति नहीं दी
जाएगी।"
उन्होंने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।"
आईएएनएस
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope