श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गये।पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकवादी जिले के रेडवानी इलाके में छिपे थे। पुलिस ने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ बंद हो गई है, लेकिन इलाके में तलाशी जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। जब सुरक्षा बल छिपे आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने गोलीबारी कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गये।
इससे पहले, पिछले सप्ताह पुंछ में एक आतंकी हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद गया जबकि चार अन्य घायल हो गये। कुलगाम में मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग-राजौड़ी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है। क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है और कुलगाम भी इसका हिस्सा है।
--आईएएनएस
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो, राहुल गांधी इसका ध्यान रखें : भाजपा
Daily Horoscope