श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बकरीद के मौके पर कई हिस्सों में सड़कों पर
विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। श्रीनगर में सड़कों पर पत्थरबाजी के साथ
पाकिस्तान और ISIS के झंडे लहराए गए। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी। एसपीओ फयाज अहमद की जाजरीपोरा गांव में गोली मारकर हत्या की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कहा,‘‘उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’ एसपीओ आतंकवादियों से मुकाबले के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शामिल थे। बकरीद के मौके पर भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन किया गया।
भाजपा कार्यकर्ता की अगवा कर हत्या:-
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा
जिले में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता का
अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा, "शबीर अहमद भट्ट का कल अपहरण कल (मंगलवार) किया गया था।
गोलियों से छलनी उनका शव आज सुबह पाया गया।" सूत्रों के मुताबिक, भट्ट को
सुरक्षा के लिए सशस्त्र गार्ड भी प्रदान किए गए थे।
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope