श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को कहा कि अनंतनाग में हुआ फिदायीन (आत्मघाती) हमला पाकिस्तान के कहने पर अंजाम दिया गया। यहां मीडिया से बात करते हुए मलिक ने कहा कि पाकिस्तान ने कल के (बुधवार के) फिदायीन हमले का आदेश दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब भी घाटी में शांति होती है, पाकिस्तान ऐसे हमले करवाकर इसे अस्थिर करने की कोशिश करता है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव का शांतिपूर्वक संपन्न होना पािकस्तान में आतंकवादियों के आकाओं को पसंद नहीं आया।
यह पूछे जाने पर कि जिस रास्ते से आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा, उसी रास्ते पर हमला होना क्या चिंता का विषय नहीं है, राज्यपाल ने कहा, सुरक्षा बल आतंकवादियों को यात्रियों के पास जाने की इजाजत नहीं देंगे। हमले यात्रियों पर नहीं हुए हैं क्योंकि यात्रा को अभी शुरू होना है।
तमिलनाडु में बस खाई में गिरी, 8 पर्यटकों की मौत
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया
एनआईए ने अंतर्राष्ट्रीय साजिश मामले में एक आतंकी संदिग्ध को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope