श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नगर निकाय चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग आज सुबह छह बजे से शुरु हो गई है। जम्मू-कश्मीर में आज स्थानीय निकाय चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है। 36 वार्डों में मतदान हो रहे हैं, जबकि कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया है। इन केंद्रों से सामने आई तस्वीरों में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। चौथे चरण के तहत 36 वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुरक्षा के कड़े इंतजाम...
चौथे चरण के तहत वोटिंग को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान वाले इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर में हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। इस अंतिम चरण में श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा।
मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और 4 बजे समाप्त होगा। कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में मंगलवार को मतदान होगा। लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जाएंगे। बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा। गंदेरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान होगा। श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जाएंगे।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope