• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

‘कश्मीर की सभी समस्याएं हल होंगी और विश्व की कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती’

श्रीनगर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को कारगिल विजय (Kargil Victory) की 20वीं वर्षगांठ पर जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के द्रास शहर में कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बाद में कठुआ पहुंचने पर राजनाथ ने कहा कि कश्मीर की सभी समस्याएं हल होंगी और विश्व की कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई बातचीत से हल नहीं चाहता है तो फिर हमें पता है कि हालात को किस तरह से संभालना है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो लोग आंदोलन चला रहे हैं, यदि वे इसके जरिए समाधान चाहते हैं तो मैं उनसे अपील करता हूं कि कम से कम वे बैठें और बात करें। यह समझा जाए कि आखिर समस्या क्या है और उसके बाद हल के लिए प्रयास किए जाएं। जिस तरह से पूरा अंतरराष्ट्रीय जगत एक साथ आ रहा है, उससे कश्मीर समेत पूरी दुनिया को ही आतंकवाद से निजात मिल सकेगी।

इससे पहले रक्षामंत्री एक विशेष विमान में केंद्रीय राज्यमंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) जितेंद्र सिंह के साथ सुबह श्रीनगर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्य के राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार मौजूद रहे। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि राजनाथ सिंह ने श्रीनगर से कारगिल के लिए उड़ान भरी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Defense minister Rajnath Singh says, Kashmir resolution is bound to happen, no power on earth can stop it
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: defense minister rajnath singh, rajnath singh, kashmir, jammu and kashmir, srinagar, jitendra singh, kargil war, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजनाथ सिंह, कश्मीर, श्रीनगर, जितेंद्र सिंह, कारगिल युद्ध, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, srinagar news, srinagar news in hindi, real time srinagar city news, real time news, srinagar news khas khabar, srinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved