• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कश्मीरी पत्रकार की रिहाई के लिए राज्यपाल को सीपीजे का पत्र

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार एक कश्मीरी पत्रकार की रिहाई के लिए कमेटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ जर्नलिस्ट (सीपीजे) ने बुधवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक को एक पत्र लिखा है। सीपीजे के एशियाई कार्यक्रम समन्वयक स्टीवन बटलर द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार, एक कश्मीरी पत्रकार आसिफ सुल्तान पर आतंकवादियों से संबंध होने और उनकी सहायता करने के झूठे आरोप हैं।

पत्र के अनुसार, ‘‘उनके संपादक और परिवार ने इन दावों को पूरे विश्वास के साथ संदिग्ध बताया है और कहा है कि उनका काम विशुद्ध पत्रकार का है, जो समाचार इकट्ठा करता है।’’

सुल्तान ने हिजबुल के मारे गए कमांडर बुरहान वानी पर पिछले साल जुलाई में एक स्थानीय अखबार में एक लेख लिखा था।

बटलर ने पत्र में कहा है, ‘‘पुलिस ने हिरासत के दौरान सुल्तान से कथित रूप से लेख को लेकर बार-बार पूछताछ की है। उसने उनसे खबर के सूत्र का खुलासा करने के लिए कहा और पूछा कि आखिर उन्होंने कश्मीर में हिंसा पर रपट क्यों लिखी। पुलिस ने समाचार पत्र में छपी हेडलाइन पर भी सवाल किए।’’

बटलर ने कहा है, ‘‘हम समझते हैं कि जम्मू एवं कश्मीर मुश्किल हालात का सामना कर रहा है, लेकिन सीपीजे इस बात पर जोर देना चाहती है कि सरकार विरोधी लोगों के साक्षात्कार लेना या उन्हें सूत्र बनाना पत्रकारिता के दायरे में आता है और इसे अपराध में नहीं गिना जा सकता।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CPJ writes to J&K Governor seeking release of Kashmiri journalist
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cpj writes to jandk governor seeking release of kashmiri journalist, kashmiri journalist, cpj, जम्मू एवं कश्मीर, सत्यपाल मलिक, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, srinagar news, srinagar news in hindi, real time srinagar city news, real time news, srinagar news khas khabar, srinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved