श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उनके दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने हालांकि पहले कहा था कि गुलाम नबी पटेल सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का नेता था, लेकिन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पटेल को कांग्रेस नेता के रूप में पहचान की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के राजपुरा चौक में आतंकवादियों ने पटेल के वाहन पर गोलीबारी कर उन्हें और उनके सुरक्षा कर्मियों को घायल कर दिया। अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण पटेल की मृत्यु हो गई, जबकि उनके सुरक्षा कर्मियों इम्तियाज अहमद और बिलाल अहमद का इलाज चल रहा है।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘राजपुर में आज आतंकियों द्वारा मारे गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जी.एन. पटेल के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। ऐसी कायराना हरकत से कुछ हासिल नहीं हुआ, लेकिन एक परिवार तबाह हो गया।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..देखे तस्वीरें
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope