श्रीनगर। कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है। पर्वतों से आ रहीं बर्फीली हवाओं के कारण राज्य में द्रास कस्बे का तापमान शून्य से 17.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि कढ़ाके की ठंड से अगले पांच दिनों तक कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कश्मीर घाटी में भीषण ठंड की 40 दिवसीय अवधि ‘चिल्लई कलां’ की जारी है और यह 30 जनवरी को समाप्त होगी। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री नीचे, पहलगाम का शून्य से 6.7 डिग्री नीचे और गुलमर्ग का शून्य से 5.5 डिग्री नीचे रहा।
कारगिल जिले का द्रास सबसे ठंडा रहा जबकि लेह का तापमान शून्य से 14.3 डिग्री नीचे और कारगिल का शून्य से 14.5 डिग्री नीचे रहा।
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope