श्रीनगर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन और गोलीबारी कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात सीजफायर उल्लंघन किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। हालांकि इस कार्रवाई में एक बीएसएफ जवान शहीद हुआ है। रिपोट्र्स के मुताबिक, इस हमले में 4 आम नागरिक भी मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अरनिया में लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है। जम्मू- कश्मीर के अर्नी, बिश्नाह और आरएस पुरा इलाकों में नियंत्रण रेखा से तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
शहीद जवान झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज निवासी
सीताराम उपाध्याय है। जवान के शहीद होने से पालगंज व उससे सटे इलाके में
मातम का माहौल है। लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा है। पत्नी रेशमी
ने इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार मान रही है। भाई सोनू ने पाकिस्तान पर
कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
उधर गुरुवार देर रात बांदीपुरा के हाजिन सेक्टर में 13 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर कुछ आतंकियों ने हमला किया। हमले के बाद चौकन्ने हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर फिलहाल कुछ नहीं मिला है।
पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, लीजेंडरी एक्टर की 100वीं जयंती का दिया निमंत्रण
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope