श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवादियों से जूझते हुए भारतीय सेना ने बच्चों के भविष्य संवारने का संकल्प लेकर एक नई पहल प्रारंभ की है। भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी के छात्रों के लिए कश्मीर सुपर 30 मेडिकल कोचिंग का प्रारंभ कर दिया है। यहां गरीब बच्चों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग दी जाती है। सेना के सुपर-30 सेंटर में कश्मीर के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सेंटर में छात्रों को बहुत बढिया कोचिंग दी जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेडिकल की तैयारी करने वाले इन छात्रों के लिए कश्मीर सुपर-30 का प्रारंभ इसी वर्ष जून माह से की गई, जम्मू कश्मीर के हर जगह से आए इन छात्रों की आंखों में डॉक्टर बनने का सपना दिखाई देता है। वे बच्चे चाहते हैं कि वे अपने क्षेत्र में रहकर सेवा करना चाहते हैं। इस सेंटर के प्रभारी मेजर ने बताया कि गत एक साल से सेना प्रयास कर रही है कि युवाओं को प्रेरित कर उन्हें मुख्यधारा में लाया जाए। इसके साथ सेना युवाओं के लिए सद्भावना यात्रा का भी आयोजन करती है। इसके माध्यम से देशभर में कई जगहों पर जाने का मौका मिलता है।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope