श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को यूट्यूबर पत्रकार पर हुए आतंकी हमले में शामिल दो हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और जांच के दौरान मौखिक, परिस्थितिजन्य और तकनीकी सबूतों के आधार पर कई संदिग्धों को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान सैदापोरा पयीन के निवासी सुहैब रियाज और अनायत उल्लाह इकबाल के रूप में पहचाने गए दो संदिग्धों ने आतंकी हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा, यह भी पता चला कि ये दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ के हाइब्रिड आतंकवादी के रूप में काम कर रहे थे। उनके खुलासे पर, अपराध में इस्तेमाल हथियार, एक पिस्तौल के साथ उसकी मैगजीन और आईईडी के अलावा पांच पिस्तौल के राउंड बरामद किया गया है। आगे की जांच जारी है।(आईएएनएस)
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope