श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "मारे गए आतंकवादियों की पहचान चकवांगुंड, अनंतनाग के रहने वाले इश्फाक गनी और डोगरीपोरा, अवंतीपोरा के निवासी यावर अयूब डार के रूप में हुई है। दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे।"
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इनपुट मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
--आईएएनएस
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
उदयपुर हत्याकांड : आरोपी मोहम्मद गौस का है पाकिस्तान से संबंध, 10 दिन पहले बनाई थी कन्हैया की हत्या की साजिश
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में देशमुख और मलिक को वोट देने की इजाजत देने की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Daily Horoscope