श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने शनिवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईबी) में 2016 में की गई 101 नियुक्तियों को रद्द करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्यपाल प्रशासन ने 2016 में पीडीपी और भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान केवीआईबी में 101 पदों पर किए गए चयन को रद्द कर दिया है। यह कदम जांच समिति द्वारा एक रिपोर्ट सौंपने के बाद उठाया गया है। जांच समिति ने अवैध नियुक्तियों के मुद्दे की जांच की थी।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘08/10/2016 की तिथि वाले विज्ञापन नोटिस संख्या केवीआईबी/01 के जरिए किए गए सभी चयन रद्द कर दिए गए हैं।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘केवीआईबी विभिन्न श्रेणी के पदों पर नियुक्त किए गए सभी उम्मीदवारों को अपना पक्ष रखने का एक मौका देगा और इन उम्मीदवारों की नियुक्तियां रद्द करने से पहले सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेगा।’’
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार के दौरान 2016 में केवीआईबी की नियुक्तियों की काफी आलोचना हुई थी, क्योंकि पीडीपी के एक नेता के बेटे को कार्यकारी अधिकारी के पद पर चयनित किया गया था।
सरकार द्वारा गठित एक जांच समिति ने पाया कि केवीआईबी द्वारा 2016 में किए गए चयन में निर्धारित प्रणाली और इस तरह की नियुक्तियों के लिए मौजूद प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया था।
(आईएएनएस)
आरएएस-2024 : आवेदन विड्रा और संशोधन का मौका, 11 दिसंबर तक करें आवेदन वापस
केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में 25 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती हुई : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
10 वर्षीय कृष अरोड़ा असाधारण प्रतिभा के हैं धनी, 162 आईक्यू स्कोर के साथ आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी है तेज दिमाग
Daily Horoscope