श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह शुरू हुई थी और मंगलवार देर रात खत्म हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने पुष्टि की है कि जेईएम के तीनों आतंकवादी त्राल के नाजनीपोरा गांव में छिपे हुए थे। पुलिस ने बताया, "इन मारे गए आतंकवादियों में पाकिस्तान का एक नागरिक और दो स्थानीय नागरिक हैं।" उन्होंने बताया, "घायल हुए सुरक्षाकर्मियों में सीआरपीएफ का एक जवान और सेना के चार जवान शामिल हैं।"
राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) के जवानों ने त्राल के नाजनीपोरा गांव में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना क ेबाद गांव को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरा, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इस तरह शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope