पुंछ। राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद जवान औरंगजेब की शहादत पर पूरा देश गमजदा है। शहीद का पार्थिव घाटी में उनके गांव मेंढर पहुंच चुका है और उनके पार्थिव को हेलिकॉप्टर से गांव लाया गया। शहीद जवान औरंगजेब का पार्थिव शरीर जब उनके गांव पहुंचा तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने जवान को नम आंखों से सलाम भी किया। लोगों की आंखों में जहां जवान को खोने का गम था वहीं रमजान के महीने में किए गए इस जघन्य अपराध के लिए गुस्सा भी था। आज ही के दिन सैनिक सम्मान के साथ शहीद औरंगजेब को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
औरंगजेब के पिता ने कहा है कि उनका एक बेटा शहीद हो गया, लेकिन बड़ा बेटा फौज में है। उन्होंने कहा कि हम सब कुर्बान हो जाएंगे। आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर अपने घर पुंछ लौट रहे थे। औरंगजेब उस कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था। औरंगजेब की हत्या से उनके गांव के साथ ही देश भर में काफी उबाल है।
उनके पिता मोहम्मद हनीफ केंद्र सरकार को अल्टिमेटम देते हुए कह चुके हैं कि सरकार आतंकियों को मारकर बेटे की शहादत का बदला ले वरना वह खुद बदला लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने दूसरे बेटों को भी सेना में भेजेंगे। गौरतलब है कि वह खुद भी सेना में रह चुके हैं।
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र ने पिछले नौ साल में मिशन मोड में योजनाएं लागू की हैं
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों से अमेरिका को 'गहरी चिंता'
Daily Horoscope