पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हो रही टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती रैली में सोमवार को एक युवक के पास से एक ग्रेनेड मिलने से हडक़ंप मच गया। इसके बाद से ही वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दी गई है। आपको बताते जाए कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही कश्मीर घाटी में अलर्ट जारी किया हुआ है। कश्मीर घाटी क्षेत्र में लगातार सैन्य भर्तियां चल रही हैं। इनमें कश्मीरी युवा बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद जम्मू में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं। पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे, तो वहीं जम्मू में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में 2 लोग की मृत्यु हो गई थी। उल्लेखनीय है कि एक तरफ कश्मीर में आतंकी माहौल खराब करने में जुटे हैं।
दूसरी ओर, कश्मीर का नौजवान आतंक को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। दो दिन पूर्व ही जम्मू-कश्मीर में 150 से अधिक युवा सेना में भर्ती हुए थे। पुलवामा आतंकी हमले को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था और जम्मू कश्मीर के 150 से ज्यादा युवा देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती हो गए हैं।
जयशंकर ने निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों का खंडन किया, कहा- यह भारत की नीति नहीं
कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करने वाले आईएएस अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी
मेनका गांधी के इस्कॉन को 'सबसे बड़ा धोखा' बताने पर विवाद, सोसायटी ने आरोप से किया इनकार
Daily Horoscope