जम्मू। पूर्व राज्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल सिंह ने कठुआ दुष्कर्म एवं हत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा (सीबीआई) कराने की मांग करते हुए रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में नंगे पाव एक मार्च का नेतृत्व किया। लाल सिंह करीब पांच घंटे तक नंगे पांव चले, जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनसे वाहन में बैठने का आग्रह किया क्योंकि उनके पैर में छाले पड़ गए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य सरकार पर कठुआ मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराने का दबाव बनाने के लिए यह मार्च निकाला गया। इस साल जनवरी में हीरानगर क्षेत्र में हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित की गई रैली में शामिल होने पर बवाल मचने के बाद लाल सिंह और भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता चंद्र प्रकाश गंगा ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। राज्य की अपराध शाखा कठुआ जिले के रासना में आठ वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर देने के मामले में पहले ही आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
--आईएएनएस
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
26/11 मामला: मुंबई की अदालत आरोपी राणा के खिलाफ नए आरोपपत्र पर करेगी सुनवाई
Daily Horoscope