• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उमर अब्दुल्ला सरकार ने किया 'दरबार मूव', चार महीने के लिए जम्मू होगी राजधानी

Omar Abdullah government launches Darbar Move, Jammu to be capital for four months - Jammu News in Hindi

जम्मू, । अगले चार महीने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू से चलेगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लगभग चार साल बाद 'दरबार मूव' की बहाली की। इसके तहत सरकार सर्दियों के अगले छह महीनों यानी अप्रैल के अंत तक जम्मू स्थित सिविल सचिवालय से काम करेगी। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री और लगभग सचिवालयों से जुड़े लगभग सभी सरकारी कर्मचारी जम्मू पहुंच चुके हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का जम्मू स्थित सिविल सचिवालय पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके साथ ही पारंपरिक दरबार मूव के तहत कार्यालयों का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने औपचारिक परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। इससे पहले, उमर अब्दुल्ला ने 'दरबार मूव' की बहाली के उपलक्ष्य में रोड शो भी किया। उन्होंने शहीदी चौक और रघुनाथ बाजार में व्यापारियों और नागरिक समाज के सदस्यों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है। जिस यात्रा में आमतौर पर सिर्फ 5 मिनट लगते हैं, आज हमें लोगों के अपार प्रेम, स्नेह और गर्मजोशी भरे स्वागत के कारण एक घंटे से अधिक समय लगा।"
दरबार मूव की बहाली पर उन्होंने कहा, "दरबार मूव पर रोक लगना जम्मू के लिए एक बड़ा झटका था। मैंने इसे बहाल करने का वादा किया था और आज हमने वह वादा पूरा कर दिया है। इससे जम्मू की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन हर चीज को पैसे से नहीं जोड़ा जाना चाहिए, जिसे इस प्रथा को खत्म करने का एक कारण बताया गया था।"
शीतकालीन राजधानी जम्मू में औपचारिक रूप से कार्यालय खोलने के बाद मुख्यमंत्री ने विभागीय कार्यप्रणाली की समीक्षा करने और 'दरबार मूव' के बाद प्रशासनिक तैयारियों का आकलन करने के लिए मंत्रिपरिषद और प्रशासनिक सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Omar Abdullah government launches Darbar Move, Jammu to be capital for four months
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jammu, darbar move, omar abdullah government, omar abdullah, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jammu news, jammu news in hindi, real time jammu city news, real time news, jammu news khas khabar, jammu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved