• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कठुआ मामले में बचाव पक्ष के वकील के खिलाफ न्यायालय जाएगी पुलिस

Kathua rape case: Crime Branch to approach court against defence lawyer - Jammu News in Hindi

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को कठुआ दुष्कर्म-हत्या मामले में बचाव पक्ष के वकील द्वारा कथित रूप से ‘विकृत तथ्यों को फैलाने’ के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का विचार किया है। पुष्ट सूत्रों ने यह जानकारी दी। अपराध शाखा के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने इस संबंध में एक सीडी की रिकार्डिंग पर संज्ञान लिया है, जिसमें मामले के एक गवाह को यह दावा करते हुए सुना और देखा जा सकता है कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने उस पर मामले के आठ आरोपियों में से एक विशाल शर्मा के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया।

विशाल इस दुष्कर्म-हत्या के मास्टरमाइंड सांझी राम का बेटा है। बचाव पक्ष के वकील पर एक दंडाधिकारी के समक्ष प्रत्यक्षदर्शियों के दिए गए बयान के तौर पर सीडी की सामग्री को लोगों के सामने पेश करने का आरोप है। शुरुआती जांच से पता चला है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वकील ने सीडी को न्यायालय परिसर से बाहर तैयार किया था। सूत्रों ने कहा, ‘‘यह निश्चित ही गवाहों पर दबाव डालने का प्रयास है। हमें इस मामले से जुड़ी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तत्काल कदम उठाने होंगे।’’

इस जघन्य दुष्कर्म-हत्या मामले की सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। अपराध शाखा ने 21 अप्रैल को कहा था कि इस मामले के संबंध में मीडिया के एक समूह द्वारा फैलाई गई रपट ‘फर्जी’ है। अपराध शाखा ने कहा था कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने आठ वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीडऩ और हत्या की पुष्टि की थी, जिसके संबंध में मामला कठुआ जिले के हिरानगर में दर्ज है। अपराध शाखा ने जांच की सारी कानून औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया था और अपराध शाखा इस संबंध में अनुपूरक आरोप-पत्र भी दाखिल करने की प्रक्रिया में है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kathua rape case: Crime Branch to approach court against defence lawyer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kathua, kathua rape case, kathua gang rape and murder case, jammu and kashmir, jammu and kashmir police, crime branch, court, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jammu news, jammu news in hindi, real time jammu city news, real time news, jammu news khas khabar, jammu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved