• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जम्मू कश्मीर : बीजेपी अध्यक्ष रैना को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

jammu kashmir bjp president Ravinder Raina Threat found on phone - Jammu News in Hindi

जम्मू। जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रवींद्र रैना को आतंकवादी संगठनों की तरफ से जाने से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता को धमकी ऐसे समय पर मिली है, जब राज्य में राजनीतिक हालात काफी उथल-पुथल हैं और उनकी पार्टी से सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। फिलहाल राज्य में राज्यपाल शासन लागू है।


खबर के मुताबिक रवींद्र रैना को ये धमकी आतंकियों के द्वारा दी गई है। उन्होंने खुद धमकी मिलने की बात बताई है। उन्होंने बताया है कि गुरुवार कराची से उन्हें धमकी भरा फोन कॉल आया था। आतंकियों ने कहा कि वे उनका हाल शुजात बुखारी जैसा ही करेंगे। रैना ने इसके बाद पुलिस को जानकारी दी है। इसके साथ ही अब इस मामले की जांच भी का जाएगी। रैना को इस धमकी से करीब 48 घंटे पहले घाटी में बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया। यही कारण है कि महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई थी।


वहीं, उन्होंने कहा है कि मुझे पहले भी पाकिस्तान से इंटरनेट और फोन पर धमकियां मिलती रही हैं। मगर कभी भी मैंने उन पर ध्यान नहीं दिया। मुझे कराची के नंबर से कॉल आया था। हमारे देश के जवानों पर यकीन है कि वे अच्छी तरह से हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ बोलता हूं।


राज्य विधानसभा में पाक के आतंकी गुटों के खिलाफ आवाज उठा चुका हूं, लिहाजा वे हमें डरा-धमका रहे हैं। मैंने इस संबंध में संबंधित पुलिस-एजेंसियों व राज्यपाल को सूचना दे दी है। हाल ही में राइजिंग कश्मीर के संपादक और पत्रकार शुजात बुखारी का की अज्ञात हमलावरों ने अखबार के कार्यालय के बाहर ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jammu kashmir bjp president Ravinder Raina Threat found on phone
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jammu kashmir, bjp president, ravinder raina, threat, found on phone, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jammu news, jammu news in hindi, real time jammu city news, real time news, jammu news khas khabar, jammu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved