जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार को घुसपैठ कर रहे एक व्यक्ति को सेना ने मार गिराया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सर्तक सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को पुंछ जिले के एलओसी के कीरी सेक्टर में मार गिराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों ने कहा, "आज सुबह 5.50 बजे सर्तक सैनिकों को कीरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में कुछ घुसपैठियों के प्रवेश करने को लेकर चुनौती मिली थी।
उन्होंने आगे कहा, "इस दौरान गोलाबारी में एक घुसपैठिया मारा गया है जिसके पास से एक एके -47 राइफल और गोला बारूद बरामद किया गया।"
सूत्रों ने कहा, "क्षेत्र में घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।"
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope