श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में हुए आतंकी हमले की 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं, दो जवान घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार सुबह हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर लाया जा रहा है। घटना के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के तमाम जवान मौके पर पहुंचे हैं। सेना और पुलिस की टीमों द्वारा सोपोर समेत उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में गहन तलाशी अभियान भी शुरू किया गया है।
वहीं, अलगाववादियों ने शनिवार को विरोध के तौर पर बंद का और मार्च निकालने का आह्वान किया। सोपोर में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते पहले से ही सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope