जम्मू। आतंकवादियों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश की। आतंकवादियों ने शोपियां के एसएसपी की गाड़ी पर हमला बोल दिया। हालांकि, शोपियां के एसएसपी अंबरकर श्रीराम दिनकर इस आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के हाजिपोरा क्षेत्र में एसएसपी के वाहन पर हमला बोला। हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पहले से घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने एसएसपी की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आतंकी हमले की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले आतंकवादियों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बीजेपी नेता अनवर खान पर हमला बोला था। इस हमले में बीजेपी नेता तो बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनका एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था। आतंकवादियों ने अनवर खान की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसका सुरक्षाकर्मियों ने मुंह तोड़ जवाब दिया था।
आतंकियों ने सुरक्षाकर्मी की सर्विस राइफल्स को भी छीनने का प्रयास किया था। लेकिन, सुरक्षाकर्मियों के साहस के आगे आतंकी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मौके से भाग छूटे थे। हालांकि, अभी तक इन आतंकवादियों का पता नहीं चल पाया है। आशंका लगाया जा रहा है कि एसएसपी की गाड़ी पर हमला करने वाले वही आतंकी है जिन्होंने बीजेपी नेता पर हमला किया था।
मथुरा में सनातन धर्म की बैठक में ठाकुर देवकीनंदन ने की सभी से एकजुट होने की अपील
अगर 'बंटोगे तो कटोगे' नारा सही है तो देश भी बंटेगा : सनातन पांडेय
महाकुंभ में मुसलमानों के दुकान लगाने पर रोक लगाने का फैसला सही नहीं : मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी
Daily Horoscope