• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जम्मू-कश्मीर : विपक्ष ने गुलमर्ग फैशन शो पर उठाए सवाल, कहा- रमजान में ऐसा कार्यक्रम ठीक नहीं

Jammu and Kashmir: Opposition raises questions on Gulmarg fashion show, says such a program is not right in Ramzan - Jammu News in Hindi

जम्मू/नई दिल्ली । गुलमर्ग फैशन शो को लेकर जम्मू-कश्मीर की सियासत गरमा गई है। जम्मू-कश्मीर के कई दलों के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है कि रमजान के महीने में इस तरह का फैशन शो कैसे आयोजित किया गया। गुलमर्ग फैशन शो को लेकर अब कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट ने कहा कि अगर मीरवाइज उमर फारूक ने आपत्ति जताई है तो उनकी चिंता जायज है। कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "रमजान के महीने में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए था। अगर मीरवाइज उमर फारूक ने इस फैशन शो को लेकर आपत्ति जताई है तो वह जायज है। इस मामले में सीएम उमर अब्दुल्ला ने रिपोर्ट मांगी है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।" उन्होंने कठुआ हत्याकांड को लेकर कहा, "मैं सदन में स्थगन प्रस्ताव लाने जा रहा हूं। इस मामले पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच गंभीर चर्चा होनी चाहिए।"
जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने गुलमर्ग फैशन शो को लेकर कहा, "हमारा देश काफी बड़ा है और यहां हर वर्ग के लोग रहते हैं। मुझे लगता है कि राजनीति नहीं होनी चाहिए।"
जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने गुलमर्ग फैशन शो पर कहा, "रमजान का महीना चल रहा है और गुलमर्ग में ऐसा फैशन शो नहीं होना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।"
इसके अलावा पीडीपी विधायक वहीद पारा ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें अपमानित करने की कोशिश की जा रही है।"
बता दें कि गुलमर्ग में इस फैशन शो का आयोजन 7 मार्च को किया गया था। फैशन शो से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ मॉडल्स सेमी न्यूड कपड़ों में वॉक करते हुए दिखाई दिए। इसके वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासत तेज हो गई। इस शो को लेकर मीरवाइज उमर फारूक ने आपत्ति जताई।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मांगी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jammu and Kashmir: Opposition raises questions on Gulmarg fashion show, says such a program is not right in Ramzan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ramzan, gulmarg fashion show, jammu and kashmir, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jammu news, jammu news in hindi, real time jammu city news, real time news, jammu news khas khabar, jammu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved