श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के एक वन क्षेत्र में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन), विजय कुमार के हवाले से कहा, "एक आतंकवादी मारा गया है। एक एके राइफल, तीन मैगजीन बरामद की गई हैं। मारा गया आतंकवादी नए घुसपैठ वाले आतंकी समूह का हिस्सा था। अन्य दो आतंकवादियों की तलाश जारी है।"
सालिंदर वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलाबारी तब हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दो ट्रकों की टक्कर में 9 लोगों की मौत
ज्ञानवापी मस्जिद में जूमे की नमाज में ज्यादा संख्या में आने से बचें नमाजी, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Daily Horoscope